Online Pooja का अर्थ और प्रक्रिया
Online Pooja का अर्थ है —
आप अपने घर बैठे ही, Google Meet या Zoom के द्वारा पूजा में सम्मिलित हो सकते हैं। सभी पूजाएँ हमारे श्रेष्ठ वेद-विद्वानों द्वारा, वेदों में लिखित विधि-विधान के अनुसार संपन्न की जाती हैं।
पूजा का आरंभ आपके संकल्प से किया जाएगा।
होमा/हवन की विधि (कुछ विशेष हवनों को छोड़कर) सुबह की जाएगी तथा जप-अनुष्ठान शाम को संपन्न होगा ।
भक्तगणों से विनम्र निवेदन है कि कृपया पूजा की बुकिंग कम-से-कम एक सप्ताह पहले करें, ताकि संपूर्ण तैयारी विधिवत की जा सके।
भगवान् श्रीगणेश जी की पूजन
भगवान् गणेश जी की पूजा से सभी कार्यो में निर्विघ्नता हासिल कर सक्ते हैं । किसी भी कार्य करने से पहले भगवान् गणेश जी का पूजन बहुत ही पुण्यदायक माना गया है । भगवान् गणेश जी के पूजन से जो काम मन में सोचा गया है उसमें किसी भी तरह के बाधाएँ हो वे सब दूर हो जाते हैं और निश्चित रूप से विजय मिलता है । अधिक जानकारी हेतु 9355520373 पर WhatsApp करें ।
